Monday, July 14, 2025
HomeNational NewsChennai London Flight: चेन्नई से लंदन जा रही फ्लाइट वापस लौटी, 209...

Chennai London Flight: चेन्नई से लंदन जा रही फ्लाइट वापस लौटी, 209 यात्री थे सवार, जानें आखिर क्या रही वजह

Chennai-London Flight: अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। इसके चलते चेन्नई से लंदन जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट को टेक-ऑफ के कुछ घंटे बाद वापस चेन्नई लौटना पड़ा।

Chennai London Flight: चेन्नई से लंदन जा रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट को उड़ान के कुछ समय बाद ही वापस चेन्नई लौटना पड़ा. दरअसल अमेरिका ने ईरान के 3 न्यूक्लियर ठिकानों पर बम बरसाए हैं, जिसके बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. इसी वजह से विमान को वापस लौटना पड़ा. फ्लाइट को सुबह 05.35 IST पर उड़ान भरनी थी. लेकिन करीब फ्लाइट करीब 40 मिनट की देरी से, सुबह 06.24 बजे रवाना हुई. फ्लाइट में 209 यात्री सवार थे.

चेन्नई वापस लौटा विमान

जानकारी मिलने के बाद क्रू ने विमान को वापस मोड़ने का निर्णय लिया और इसकी सूचना चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. इसके बाद करीब 08.50 प्लेन की सेफ लेंडिंग करवाई गई और सुबह 09.20 बजे प्लेन को पार्किंग बे में ले जाया गया.

वापस लौटने की यह रही वजह

ब्रिटिश एयरवेज ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान का एयरस्पेस बंद होने के कारण लंदन जाने वाले फ्लाइट को वापस चेन्नई लौटना पड़ा. ब्रिटिश एयरवेज ने कहा- ईरानी एयरस्पेस बंद होने के कारण फ्लाइट वापस चेन्नई लौट आई. यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विमान में दोबारा ईंधन भरा गया और करीब 10.30 बजे विमान को रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें: US Attacks Iran: परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों पर ईरान की चेतावनी, कहा-‘तेहरान के पास पलटवार करने के सभी विकल्प मौजूद’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular