Wednesday, November 5, 2025
Homechunavi halchal'ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला', वोट चोरी...

‘ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला’, वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा, पढ़ें और क्या-क्या बताया

Rahul Gandhi On Vote Chori: बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी वोट बनाए गए और उसी फोटो से 10 बूथों पर 22 बार वोट डाला गया।

Rahul Gandhi On Vote Chori: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसमें उन्होंने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी को लेकर नया दावा किया है और सियासी सनसनी पैदा कर दी है. उन्होंने कहा- हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई. ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने कहा- इसने कभी स्वीटी तो कभी सीमा, कभी सरस्वती बनकर हरियाणा में 22 वोट डाले’, साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा में 2 बूथ पर एक फोटो का 223 बार उपयोग किया गया.

‘हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला’

राहुल गांधी ने कहा, “यह महिला कौन है? इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला। इसके कई नाम हैं. इसका मतलब है कि यह एक केंद्रीकृत ऑपरेशन है. यह महिला एक ब्राज़ीलियाई मॉडल है. यह एक स्टॉक फोटो है. यह हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्डों में से एक है.’

‘मैं 100 फीसदी सबूत के साथ ये सवाल उठा रहा हूं’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है. मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी. कृपया उनके (मुख्यमंत्री नायब सैनी) चेहरे पर मुस्कान और उस ‘व्यवस्था’ पर ध्यान दें, जिसकी हरियाणा के मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं.”

हरियाणा में 25 लाख मतदाता फर्जी: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% ​​है.”

ये भी पढ़ें: Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मार्नस लाबुशेन की वापसी, ये खिलाड़ी कर सकता डेब्यू

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular