Rahul Gandhi On Vote Chori: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसमें उन्होंने हरियाणा चुनाव में वोट चोरी को लेकर नया दावा किया है और सियासी सनसनी पैदा कर दी है. उन्होंने कहा- हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई. ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने कहा- इसने कभी स्वीटी तो कभी सीमा, कभी सरस्वती बनकर हरियाणा में 22 वोट डाले’, साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा में 2 बूथ पर एक फोटो का 223 बार उपयोग किया गया.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "यह हरियाणा की मतदान सूची है… यह दो मतदान केंद्रों की सूची है। एक महिला दो मतदान केंद्रों पर 223 बार मतदान करती है। चुनाव आयोग को हमें बताना चाहिए कि इस महिला ने कितनी बार मतदान किया…" pic.twitter.com/EDTNWi8rlk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
‘हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला’
राहुल गांधी ने कहा, “यह महिला कौन है? इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला। इसके कई नाम हैं. इसका मतलब है कि यह एक केंद्रीकृत ऑपरेशन है. यह महिला एक ब्राज़ीलियाई मॉडल है. यह एक स्टॉक फोटो है. यह हरियाणा में ऐसे 25 लाख रिकॉर्डों में से एक है.’

#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "…यह महिला कौन है? इसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला। इसके कई नाम हैं…इसका मतलब है कि यह एक केंद्रीकृत ऑपरेशन है…यह महिला एक ब्राज़ीलियाई मॉडल है। यह एक स्टॉक फोटो है। यह हरियाणा… pic.twitter.com/MXIE8dTHMa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
‘मैं 100 फीसदी सबूत के साथ ये सवाल उठा रहा हूं’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है. मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं. हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी. कृपया उनके (मुख्यमंत्री नायब सैनी) चेहरे पर मुस्कान और उस ‘व्यवस्था’ पर ध्यान दें, जिसकी हरियाणा के मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "…मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, GenZ इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है…मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ… pic.twitter.com/NLVEIdP4uq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
हरियाणा में 25 लाख मतदाता फर्जी: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% है.”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "…हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं…हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी… pic.twitter.com/FyGMWoMli2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
ये भी पढ़ें: Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मार्नस लाबुशेन की वापसी, ये खिलाड़ी कर सकता डेब्यू




