Sunday, December 22, 2024
Homeखेल-हेल्थBorder Gavaskar Trophy: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी चोट के चलते लौटा...

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी चोट के चलते लौटा भारत, इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शामिल

पर्थ, 22 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज खलील अहमद चोट के चलते भारत लौट गए हैं. उनकी जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज खलील की जगह दी गई है. बांग्लादेश श्रृंखला के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किए गए दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले. वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं.

विकल्प के तौर पर इस खिलाड़ी को किया शामिल

खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया गया.बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,” यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिए मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिए. दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था. खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था .”

अभी यह तय नहीं है कि खलील IPL नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बरकरार रखा है. मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को भी बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह बुधवार को नेट पर लौटे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments