Monday, December 15, 2025
HomePush NotificationBondi Beach Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर पिता-पुत्र ने हमला किया...

Bondi Beach Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर पिता-पुत्र ने हमला किया था, हमलावरों का पाकिस्तान कनेक्शन भी आया सामने ?

Bondi Beach Shooting: सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के दौरान हुए हमले में 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 12 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं. वहीं जांच में हमलावरों का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है।

Sydney Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के सबसे मशहूर बीच में से एक बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार हनुक्का के जश्न के दौरान हुए हमले में 16 लोग मारे गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है.अधिकारियों ने कहा कि यह हमला यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया. वहीं जांच में हमलावरों का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है.

हनुक्का के पहले दिन का जश्न मनाने के लिए सिडनी के बॉन्डी बीच पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि इस आतंकवादी हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए.

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने कहा कि मरने वालों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो गई है, जिनमें 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि 3 अन्य बच्चों का भी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

पिता-पुत्र ने किया था हमला

न्यू साउथ वेल्स पुलिस आयुक्त माल लैनन ने बताया कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी पिता और पुत्र थे. 50 वर्षीय साजिद अकरम को पुलिस ने मार गिराया, जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम घायल हुआ और अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने कहा कि एक हमलावर सुरक्षा एजेंसियों के लिए जाना-पहचाना था, लेकिन किसी हमले की पूर्व योजना के संकेत नहीं मिले थे.

घटना के बाद पुलिस ने जांच के तहत दक्षिण-पश्चिम सिडनी के बॉनिरिग स्थित उनके आवास और कैंप्सी में स्थित उस एयरबीएनबी प्रॉपर्टी पर छापेमारी की, जहां दोनों आरोपी रुके हुए थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं।

हमलावरों का पाकिस्तान कनेक्शन ?

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि दोनों हमलावर पाकिस्तानी नागरिक थे। इसी बीच, नवीद अकरम के न्यू साउथ वेल्स ड्राइवर लाइसेंस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रिपोर्टों से पता चलता है कि नवीद अकरम मूल रूप से लाहौर, पाकिस्तान का रहने वाला है और सिडनी के अल-मुराद इंस्टीट्यूट में छात्र था.

जो हमने देखा वह पूरी तरह यहूदी-विरोधी आतंकवाद का कृत्य था: अल्बनीज

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा, ‘जो हमने देखा वह पूरी तरह यहूदी-विरोधी आतंकवाद का कृत्य था. यह ऑस्ट्रेलिया के उस महत्वपूर्ण स्थान बॉन्डी बीच पर हुआ, जो खुशी, परिवारों और उत्सवों से जुड़ा है. जो हुआ है, उसने इसे हमेशा के लिए कलंकित कर दिया है.’

हमले में इजराइली, फ्रांसीसी नागरिक भी मौत

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने एक इजराइली नागरिक की मौत की पुष्टि की, जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि मारे गए लोगों में फ्रांसीसी नागरिक डैन एल्कायम भी शामिल था. ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे यहूदी-विरोधी आतंकवादी हमला बताया और इसकी कड़ी निंदा की है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘जब रन बनाने की जरूरत होगी, तब बनेंगे’, लगातार फ्लॉप होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का ये कैसा बयान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular