Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़Flight Bomb Threat: नागपुर-कोलकाता फ्लाइट में मिली बम होने की धमकी, विमान...

Flight Bomb Threat: नागपुर-कोलकाता फ्लाइट में मिली बम होने की धमकी, विमान की रायपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, पुलिस- CISF ले रही तलाशी

रायपुर, नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान में बम होने की सूचना के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उड़ान को आपात स्थिति में उतारा गया जिसमें 187 यात्री सवार थे. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान में बम होने की सूचना के बाद उसे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया है. एयरपोर्ट प्राधिकरण ने सुबह लगभग 9.30 बजे पुलिस को सूचना दी कि उन्हें नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान ‘6ई812’ में बम होने की जानकारी मिली है तथा विमान को रायपुर में उतारा गया है.

विमान की ली जा रही तलाशी

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया. विमान में सवार सभी 187 यात्रियों को नीचे उतारा गया है तथा विमान की तलाशी ली जा रही है. पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान विमान की तलाशी ले रहे हैं. विमान की पूरी तरह तलाशी लेने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जा सकेगी.

24 अक्टूबर को भी मिली थी बम धमकी

बता दें कि इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर आने वाले ‘एलाइंस एयर’ के विमान में बम होने की सूचना के बाद बिलासपुर एयरपोर्ट पर उसकी तलाशी ली गई थी। हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह निकली.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments