Sunday, September 29, 2024
Homeताजा खबरAlka Yagnik को हुई दुर्लभ बीमारी,सुनाई देना हुआ बंद,सिंगर ने फैंस से...

Alka Yagnik को हुई दुर्लभ बीमारी,सुनाई देना हुआ बंद,सिंगर ने फैंस से की एक खास अपील

मुंबई, बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक ने खुलासा किया है कि उन्हें एक दुर्लभ बीमारी हो गई है, जो ‘वायरल अटैक’ के कारण उनको हुई है.गायिका ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.अलका ने सोमवार रात को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें वायरल अटैक के कारण ‘सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस’ (बहरेपन) का पता चला है.

अलका याग्निक ने बताया किस दुर्लभ बीमारी का हुईं शिकार

गायिका (58) ने इंस्टाग्राम पर लिखा,’मेरे सभी प्रशंसकों, दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए.कुछ सप्ताह पहले, मैं जैसे ही विमान से बाहर निकली,मैंने महसूस किया,मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही.इस घटना के कुछ हफ्ते बाद थोड़ा साहस जुटाकर,मैं अब अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों के लिए अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं,जो मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कार्यक्रमों में शामिल क्यों नहीं हो रही हूं’उन्होंने कहा,’मेरे चिकित्सकों ने मुझे बताया कि वायरल अटैक के कारण मैं सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस (बहरेपन) का शिकार हो गयी हूं.मुझे अचानक से यह झटका लगा.’

बीमारी का पता चलने पर लोगों से की ये अपील

याग्निक ने अपने प्रसंशकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया कि वे उन्हें शुभकामनाएं भेजें और उनके लिये प्रार्थना करें.गायिका ने लोगों को ‘बहुत तेज़ संगीत और हेडफ़ोन’ से सुनने से भी सावधान किया.

अलका ने कहा, ‘‘आप सभी के प्यार और समर्थन से मैं अपने जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द ही आपके बीच लौटने की उम्मीद कर रही हूं. इस महत्वपूर्ण समय में आपका समर्थन,आपका प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं.’ गायक सोनू निगम, शंकर महादेवन,अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और इला अरुण ने याग्निक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments