Saturday, July 26, 2025
HomePush NotificationBlood Donation Camp: जागो इंडिया जागो की खास पहल के तहत रक्तदान...

Blood Donation Camp: जागो इंडिया जागो की खास पहल के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट करने पहुंच रहे रक्तदाता

Jago India Jago Blood Donation Camp: जरूरतमंदों की मदद के लिए जागो इंडिया जागो की खास पहल के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है. रक्तदान को लेकर रक्तदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंच रहें हैं. साथ ही रक्तदाता दूसरे लोगों को भी ‘रक्तदान महादान’ की इस खास मुहिम से जुड़ने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

इस रक्तदान शिविर का पत्रकार कॉलोनी (कृष्णा एनक्लेव) स्थित कार्यालय में आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ है जो शाम 4 बजे तक चलेगा. ब्लड कैंप के आयोजन में राजधानी ब्लड सेंटर और मानसी चैरिटेबल ट्रस्ट भी सहयोग कर रहे हैं. इस रक्तदान शिविर में अन्य कई संगठन भी योगदान दे रहे हैं.

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कोमल यादव ने बताया कि रक्तदान से किसी दूसरे को आप जिंदगी दे सकते हैं. थैलेसीमिया, दुर्घटना और ऑपरेशन थियेटर में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. उनके लिए खून का एक कतरा भी जीवन है और यह जीवन आपका सहयोग बचा सकता है. खून देने से कमजोरी की बात बिल्कुल गलत है. खून देने से शरीर में नए खून का संचार होता है और इससे शरीर के भीतर रोग नहीं पनपते हैं और शरीर स्वस्थ रहता है. जीवन बचाने की इस मुहिम में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान के झालावड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, 6 छात्रों की मौत, 30 से अधिक बच्चे गंभीर घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular