Friday, December 27, 2024
Homeताजा खबरराजधानी में बीजेपी का महाघेराव,'लाल डायरी कहा मिलेगी नाथी तेरे बाड़े के...

राजधानी में बीजेपी का महाघेराव,’लाल डायरी कहा मिलेगी नाथी तेरे बाड़े के नारे लगे’

जयपुर। ये दीवाने कहां चले, जेल-चले,जेल चले !  इन्ही नारो के साथ भाजपा का महाघेराव अंतिम मोड में आ गया. भाजपा के नेताओं द्वारा प्रदर्शन के बाद सांकेतिक गिरफ्तारी दी जा रही है. धरना स्थल से पुलिस इन्हे जयपुर के दूर दराज पुलिस थानों में ले जाएगी. गिरफ्तारी के बाद रोडवेज बसों द्वारा कार्यकर्ताओं को धरना स्थल से ले जाया जा रहा है.

इससे पहले बीजेपी ने आज गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया. भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सभा के साथ सभी ने सचिवालय घेराव के लिए कूच किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरकैडिंग तोड़ने की कोशिश की. बैरकैडिंग से दूर हटाने के लिए पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. वही प्रदर्शन के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया की पुलिस से झड़प भी हुई. बीजेपी लगातार इस बात का दावा कर रही थी कि सचिवालय महाघेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग जयपुर आए. बीजेपी के ‘चलो जयपुर’ नारे को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके समर्थन दिया. इस आंदोलन के जरिए ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान अपने समापन मोड़ पर आ गया. इससे पहले प्रदर्शन कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्टेचू सर्किल पर रोक दिया था. कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें भी की गई. भगदड़ में कई बीजेपी के कार्यकर्ता घायल भी हो गए. घायल कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वार SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया. जहा पर चिकित्सकों की टीम पहले से अलर्ट मोड़ पर थी. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्त्ताओं ने लगातार ‘लाल डायरी कहा मिलेगी नाथी तेरे बाड़े में’ के नारे लगाए.

लाखों कार्यकर्ताओं का दावा करने वाली भाजपा के सचिवालय महाघेराव प्रदर्शन में पूर्व सीएम वसुधंरा राजे गायब रही. प्रदर्शन में भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल रहे. एकजुटता के साथ इतने बड़े प्रदर्शन वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गायब रहना किस बात का संकेत दे रही है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन पूर्व सीएम वसुधंरा राजे का इस प्रदर्शन से गायब रहना सामान्य बात नहीं है गौरतलब है कि पूरे साढ़े 4 साल बाद बड़े अवसर पर वसुंधरा राजे की गैरमौजूदगी से भाजपा की अंदरुनी कलह सामने आ रही है.

भाजपा के सचिवालय महाघेराव में प्रदेश अध्यक्ष सीपीजोशी, सासंद गजेंद्र सिंह शेखावत, अरुण सिंह, कमल कनकटारा, सांसद बाबा बालक नाथ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, अशोक परनामी, राहुल कस्वा, सासंद रामचरण बोहरा, सांसद राजवर्धन सिंह राठौड़, सांसद दीया कुमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अक्सर यह कहते हुए पाए जाते है कि हमारे प्रदर्शन में भीड़ नही जनता आती है. लेकिन इस बात को इंकार नही किया जा सकता कि इस तरह के प्रदर्शनों में जनता सिर देखती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments