JP Nadda: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि 14 करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा में 2 करोड़ सक्रिय सदस्य हैं. नड्डा ने बताया कि पार्टी के देश भर में 240 लोकसभा सदस्य, लगभग 1,500 विधायक और विधान परिषदों में 170 से ज्यादा सदस्य हैं.
हम देश की सबसे बड़ी प्रतिनिधि पार्टी हैं: नड्डा
केंद्रीय मंत्री ने यहां पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘हम (भाजपा) 14 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं. भारत के 20 राज्यों में NDA और 13 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. हम देश की सबसे बड़ी प्रतिनिधि पार्टी हैं. हमारे 240 सांसद (लोकसभा) हैं. हमारे लगभग 1,500 विधायक हैं. हमारे विधान परिषदों में 170 से ज्यादा सदस्य हैं.’
11 साल में कार्य-निष्पादन और जवाबदेह सरकार की राजनीति हुई: नड्डा
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11 साल में कार्य-निष्पादन और जवाबदेह सरकार की राजनीति हुई है जबकि पिछली सरकारों में अकार्य-निष्पादन की राजनीति थी और उन्होंने विकास कार्य नहीं किए. पिछली सरकारें घोषणापत्रों में किए गए वादों को भी भूल गई थीं.
पहले परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति थी: नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति थी. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘हम एक ऐसी पार्टी से आते हैं जिसका एक वैचारिक आधार है.’ नड्डा ने आंध्र प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र ने राजधानी अमरावती के निर्माण के लिए 15,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं.
ये भी पढे़ं: World Wrestling Championship से बाहर हुए अमन सहरावत, जानें आखिर क्या रही वजह