Tuesday, August 5, 2025
HomeNational NewsSuvendu Adhikari: कूचबिहार में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला,...

Suvendu Adhikari: कूचबिहार में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, TMC के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कूचबिहार में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने "वापस जाओ" के नारे लगाए, जूते फेंके और काले झंडे दिखाए। एक वाहन का शीशा भी टूटा। अधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भाजपा प्रदर्शन का नेतृत्व करने पहुंचे थे। तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को सुनियोजित नाटक बताया है।

Suvendu Adhikari : कूच बिहार। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के काफिले पर कूचबिहार जिले में प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सुनियोजित नाटक करार दिया। कूचबिहार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन का नेतृत्व करने उत्तर बंगाल जिले में गए अधिकारी को नारेबाजी का सामना करना पड़ा।

उन्हें खगराबाड़ी इलाके के पास काले झंडे दिखाए गए। भाजपा नेताओं के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के झंडे और काले झंडे लिए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर खगराबाड़ी चौराहे पर जमा हो गई। उसी वक्त अधिकारी का काफिला इलाके से गुजर रहा था।

प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए और अधिकारी के वाहन पर जूते फेंके। उनके काफिले की एक कार के शीशे टूट गए।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular