पुणे, महाराष्ट्र के सोलापुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका देते हुए धैर्यशील मोहिते पाटिल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उनके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल होने की संभावना है.सोलापुर जिले में भाजपा के महासचिव रहे मोहिते पाटिल ने 10 अप्रैल को लिखे एक पत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया.
राकांपा (एसपी) में होंगे शामिल
एक दिन पहले राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने घोषणा की थी कि मोहिते पाटिल उसकी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल की उपस्थिति में उनकी पार्टी में शामिल होंगे.पवार ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा था, ‘‘धैर्यशील मोहिते पाटिल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की उपस्थिति में अगले 2 दिन में पार्टी में शामिल होंगे.
इस सीट से उतर सकते चुनावी मैदान में
ऐसी अटकलें हैं कि राकांपा (एसपी) मोहिते पाटिल को सोलापुर में माधा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा सांसद रंजीत नाइक-निंबालकर के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारेगी.