Jaipur News : जयपुर। आमेर थाना इलाके में बुधवार देर रात दुकान से घर जा रहे बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष पर दो दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। यहीं नहीं बदमाशों का गुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुआ तो उन्होने पीड़ित की कार में भी जमकर तोड़ फोड़ कर डाली। बदमाशों के चगुल से मुक्त होने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित विश्वास सैनी बीजेपी के किसान मोर्चा का अध्यक्ष और बुधवार देर रात कुंडा मोड़ से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई और देखते ही देखते करीब 20 से 25 अज्ञात बदमाशों ने एकराय होकर विश्वास सैनी पर लाठी, डंडे, सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया और पीड़ित को बुरी तरह से घायल कर दिया।
बदमाशों ने इसके बाद पीड़ित के गाड़ी में भी जमकर तोड़ फोड़ की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में विश्वास सैनी को अस्पताल भिजवाया । प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
रिपोटर : मनोज अवस्थी




