Thursday, January 15, 2026
HomeCrime Newsबीजेपी के किसान मोर्चा अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, दो दर्जन अज्ञात बदमाशों...

बीजेपी के किसान मोर्चा अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, दो दर्जन अज्ञात बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद लाठी, सरियों और पत्थरों से किया वार

आमेर थाना क्षेत्र में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष विश्वास सैनी पर बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। मामूली कहासुनी के बाद 20 से 25 लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने उनकी कार में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Jaipur News : जयपुर। आमेर थाना इलाके में बुधवार देर रात दुकान से घर जा रहे बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष पर दो दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। यहीं नहीं बदमाशों का गुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुआ तो उन्होने पीड़ित की कार में भी जमकर तोड़ फोड़ कर डाली। बदमाशों के चगुल से मुक्त होने के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित विश्वास सैनी बीजेपी के किसान मोर्चा का अध्यक्ष और बुधवार देर रात कुंडा मोड़ से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई और देखते ही देखते करीब 20 से 25 अज्ञात बदमाशों ने एकराय होकर विश्वास सैनी पर लाठी, डंडे, सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया और पीड़ित को बुरी तरह से घायल कर दिया।

बदमाशों ने इसके बाद पीड़ित के गाड़ी में भी जमकर तोड़ फोड़ की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में विश्वास सैनी को अस्पताल भिजवाया । प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

रिपोटर : मनोज अवस्थी

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular