Saturday, November 23, 2024
HomeMP- CGछत्तीसगढ़ में ED के छापे सीएम बघेल को जन्मदिन का तोहफा: गहलोत

छत्तीसगढ़ में ED के छापे सीएम बघेल को जन्मदिन का तोहफा: गहलोत

जयपुर। आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन हैं. इस बीच सीएम बघेल के कुछ करीबियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की. इर कार्रवाई पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस नेता को मिला ‘जन्मदिन का तोहफा’ है, सीएम गहलोत ने आगे कहा कि अब जहां-जहां चुनाव होने हैं वहां-वहां छापे पड़ेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गहलोत बोले कि  ‘वहां (छत्तीसगढ़ में) चुनाव आ रहे हैं (इसलिए छापे पड़ रहे हैं). जहां-जहां चुनाव आएंगे वहां-वहां छापे पड़ते रहेंगे. आज भूपेश बघेल का जन्मदिन है… उनको जन्मदिवस का गिफ्ट (उपहार) दिया जा रहा है ईडी के द्वारा।’’

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी और कारोबारी के यहां छापा मारा.

बुधवार को सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से 887 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया.  सीएम गहलोत ने मेडिकल कॉलेजों से संबंधित चिकित्सा संस्थानों में 32 कार्यों एवं तीन नर्सिंग कॉलेजों की इमारतों के निर्माण के कार्य का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम गहलोत ने राज्य के सभी सात संभागों में 7.15 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर की जांच करने के लिए कैंसर निदान वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. सीएम गहलोत ने इस अवसर पर कहा, ‘‘सार्वजनिक स्वास्थ्य के राजस्थान मॉडल की आज पूरे देश में सराहना हो रही है. राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाया गया है. राज्य के सभी परिवारों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, जिसके माध्यम से लगभग 48.50 लाख लोगों को 5300 करोड़ रुपए का मुफ्त इलाज मुहैया कराया गया है. देश के किसी भी राज्य में इतनी बड़ी बीमा राशि की ऐसी कोई योजना नहीं है।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments