Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरBikaner में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, दंपति...

Bikaner में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, दंपति और बेटे की मौत, कर्ज के बोझ के चलते उठाया कदम

राजस्थान के बीकानेर में मंगलवार को एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे एक दंपति और उनके बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह घटना जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है. उसने बताया कि एक बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है.

बीकानेर (सदर) के सर्किल अधिकारी विशाल जांगिड़ ने बताया कि राहुल मारू, उनकी पत्नी रुचि मारू और बेटे केशू की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने साक्ष्य और अन्य नमूने एकत्र किए हैं.

शवों को रखवाया अस्पताल में

सर्किल अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया गया है. थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि परिवार ने जहरीले पदार्थ का सेवन सोमवार रात को किया था और इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर में मिली.

कर्ज के बोझ के चलते उठाया कदम

मामले को लेकर IG ओमप्रकाश ने बताया कि मौके पर पति, पत्नी एक बच्चे का शव मिला है.एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के अनुसार कर्ज के चलते परिवार ने यह कदम उठाया. हालांकि जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments