Wednesday, November 19, 2025
HomeBiharBihar: नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा होंगे डिप्टी...

Bihar: नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

Bihar Nitish Govt: बिहार में NDA ने सरकार गठन की तस्वीर साफ कर दी है। जदयू की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया, जबकि भाजपा विधायकों ने सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना है। दोनों दलों ने पुष्टि की कि नीतीश फिर मुख्यमंत्री पद संभालेंगे। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित होगा।

Bihar Nitish Govt: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक दलों ने बुधवार को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं का चयन किया. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना. दोनों दलों की ओर से यह जानकारी दी गई.

जदयू की विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें नेता चुना. जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री श्रवण कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि ‘विधायकों ने एकमत से नीतीश कुमार को नेता चुना है. उनके नेतृत्व में ही गठबंधन सरकार बनेगी.’

सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को चुना उपनेता

उधर, भाजपा विधायक दल की बैठक में नव-निर्वाचित विधायकों ने सम्राट चौधरी को नेता चुना. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बताया, ‘भाजपा के विधायकों ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना है. यह सर्वसम्मत निर्णय था.’ मौर्य ने कहा कि दोनों दलों के विधायक दल के नेताओं के चयन के बाद राजग औपचारिक रूप से राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करेगा.

NDA विधायक दल की बैठक में नीतीश को चुना जाएगा नेता

NDA के दोनों प्रमुख दलों के नेता के चयन के बाद अब राजग के सभी घटक दलों की औपचारिक बैठक होगी. राजग विधायक दल की इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राजग विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि राजग की संयुक्त बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाएंगे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी समानांतर रूप से चल रही हैं.

गौरतलब है कि कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में NDA ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. चुनाव में भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा(रामविलास) को 19, हम को पांच और रालोमो को चार सीटें मिली हैं. भाजपा विधान सभा में पहली बार सबसे बड़े पार्टी बनी है.

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh : सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के दौरान 7 और माओवादी ढेर, एक बड़ा लीडर भी मारा गया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular