Wednesday, November 19, 2025
HomeBiharBihar Government Formation: सरकार गठन की कवायद तेज, JDU और BJP विधायक...

Bihar Government Formation: सरकार गठन की कवायद तेज, JDU और BJP विधायक दल की मीटिंग के बाद NDA की बैठक, नीतीश को चुना जाएगा नेता

बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बीजेपी और जदयू विधायक दल की अलग-अलग बैठकों के बाद NDA की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Bihar Government Formation: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक दल की अलग-अलग बैठकों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संयुक्त बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद वह राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे.

‘नीतीश कुमार को चुना जाएगा NDA विधायक दल का नेता’

जायसवाल ने बुधवार सुबह पत्रकारों से कहा, ‘BJP विधायक दल की बैठक आज सुबह 11.30 बजे होगी, जबकि जदयू विधायक दल की बैठक 11 बजे निर्धारित है. इन बैठकों के बाद राजग के सभी घटक दल विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एकत्र होंगे, जहां नीतीश कुमार को राजग विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे.’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित शपथग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा. जायसवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 2 लाख से ज्यादा लोगों के उपस्थिति रहने की संभावना है.’

बीजेपी और JDU ने दोनों ने अध्यक्ष पद पर किया दावा

सूत्रों ने कहा कि बीजेपी और जदयू, दोनों ने ही विधानसभा अध्यक्ष पद पर दावा किया है. उनके अनुसार, जदयू के विजय चौधरी और भाजपा के प्रेम कुमार अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. निवर्तमान विधानसभा में भाजपा के नंद किशोर यादव अध्यक्ष जबकि जदयू के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष हैं.

गौरतलब है कि बिहार में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में राजग ने जबरदस्त जीत हासिल की थी, और नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन की नई सरकार 20 नवंबर को शपथ लेगी. कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग ने 202 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की है, जिसमें भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हम को 5 और रालोमो को 4 सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला, Sensex 135 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,856 पर, इन कंपनियों के शेयर में फायदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular