Friday, December 5, 2025
HomeBiharBihar Election Result 2025 Live: बिहार में NDA को प्रचंड बहुमत, महागठबंधन...

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार में NDA को प्रचंड बहुमत, महागठबंधन का बुरा हाल

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. राज्य की 243 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है. हालांकि इस बार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की मौजूदगी कई सीटों पर चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकती है.

Bihar Election Result 2025 Live: दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने कहा, “अभी तक जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें बिहार की जनता ने NDA को पूरा समर्थन और आशीर्वाद दिया है और हम बंपर जीत की ओर हैं.”


Bihar Election Result 2025 Live: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “प्रचंड बहु्मत भाजपा-NDA को बिहार की जनता ने दी है। सबसे पहले बिहार के सभी मतदाता भाई-बहनों का अभिनंदन। बिहार के लोगों ने बता दिया कि बिहार को अब विकास चाहिए।

Bihar Election Result 2025 Live: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना रुझानों पर कहा, “शुरुआती रुझान है थोड़ा इंतजार कर रहे हैं। शुरुआती रुझानों में जरूर लग रहा है कि ज्ञानेश कुमार गुप्ता भारी पड़ रहे है बिहार की जनता पर लेकिन आने वाले कुछ घंटों में स्पष्ट होगा कि बिहार के लोग भारी पड़ेंगे ज्ञानेश कुमार गुप्ता या ज्ञानेश कुमार गुप्ता ही भारी पड़ेंगे ये देखते हैं।”

Bihar Election Result 2025 Live: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “हमें इसे (शुरुआती रुझानों को) स्वीकार करना होगा। यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जनता से कुछ नहीं कह सकता, मैं सिर्फ उनके फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्य है.’

Bihar Election Result 2025 Live: LJP-रामविलास सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “हमने पहले से ही कहा था कि बिहार में लोगों को बदलाव नहीं विकास चाहिए। जिस नकारात्मक सोच से महागठबंधन अपनी राजनीति करती है उसको बिहार की जनता ने बहुत साल पहले ही नकार दिया था। उसके बाद भी महागठबंधन की विचारधारा में कोई अंतर नहीं आया है.

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “जो रुझान आ रहा है वो वास्तव में उत्साहवर्धक है और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने नए प्रकार की विकास की राजनीति 2014 से देखी है.

Bihar Election Result 2025 Live: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “ये अप्रत्याशित नहीं है। हमने पहले से ही कहा था। हमने कहा था कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। ये कोई नई बात नहीं हुई।

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “…एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी का नेतृत्व है जो जेल और बेल, भ्रष्टाचार, जगंलराज, लूट के प्रतीक है और बिहार की जनता ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया है..

Bihar Election Result 2025 Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, NDA बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है और 140 सीटों (जेडी(यू) 62, बीजेपी 59, एलजेपी(आरवी) 15, हमस 4) पर आगे चल रहा है और महागठबंधन 46 सीटों (आरजेडी 34, कांग्रेस 10, सीपीआई(एमएल)एल 2) पर आगे चल रहा है। अन्य और निर्दलीय 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Bihar Election Result 2025 Live: 1/30 राउंड की गिनती के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से 893 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

Bihar Election Result 2025 Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार पहले राउंड की गिनती के बाद, अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं।

Bihar Election Result 2025 Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार पहले राउंड की गिनती के बाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर सीट से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं।

Bihar Election Result 2025 Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार 3 राउंड की गिनती के बाद, मोकामा सीट से JD(U) उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह आगे चल रहे हैं।

Bihar Election Result 2025 Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, NDA 111 सीटों (भाजपा 48, जदयू 47, लोजपा 13, HAMS 3) पर आगे चल रही है और महागठबंधन 31 सीटों (राजद 23, कांग्रेस 7, वीआईपी 1) पर आगे चल रही है। अन्य और निर्दलीय 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Bihar Election Result 2025 Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 36, RJD 23, LJPRV 10, JD(U) 39 और कांग्रेस 6 सीट पर आगे चल रही है। मतगणना जारी है।

Bihar Election 2025 Result Live : चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, NDA 19 सीटों (भाजपा 11, जदयू 5, लोजपा 3) और महागठबंधन 4 सीटों (कांग्रेस और राजद 2-2) पर आगे चल रहा है। मतगणना जारी है।

Bihar Election Result 2025 Live: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 6, RJD 2, LJPRV 2, JD(U) 1 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है। मतगणना जारी है।

 Bihar Election Result 2025 Live: शुरुआती रुझानों में NDA आगे चल रहा है। NDA 98 सीटों पर और महागठबंधन 82 सीटों पर आगे चल रहा है। 

Bihar Election Result 2025 Live: शुरुआती रुझानों में NDA आगे

पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद अब ईवीएम खुल गए हैं। शुरुआती रुझानों में NDA आगे चल रहा है। राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं। वही उनके भाई तेज प्रताप यादव महुआ से पीछे चल रहे हैं। 

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular