Tejashwi Yadav PC: बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा है. तमाम पार्टियों वोटरों को रिझाने में जुटी हैं. इसी कड़ी में RJD नेता तेजस्वी यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा-‘ महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाने का काम करेगा. पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा. पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें (भाजपा को) 20 साल दिए, हम सिर्फ़ 20 महीने मांग रहे हैं और मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी.
#WATCH पटना, बिहार: महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "… बिहार की जनता ने उन्हें (भाजपा को) 20 साल दिए, हम सिर्फ़ 20 महीने मांग रहे हैं और मुझे जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर नया बिहार बनाने का… pic.twitter.com/1ElXyM5X4d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2025
PDS डिस्ट्रीब्यूटरों, मेहनतकश जातियों के लिए ऐलान
तेजस्वी यादव ने वादा किया कि यदि INDIA गठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में PDS डिस्ट्रीब्यूटरों के प्रति क्विंटल मार्जिन मनी में काफी बढ़ोतरी होगी. साथ ही उन्हें मानदेय दिया जाएगा. अनुकंपा में लागू 58 साल की बाध्यता को खत्म किया जाएगा. मेहनतकश जातियों (नाई, कुम्हार, बढ़ई और लोहार) के आर्थिक उत्थान और स्वरोजगार के लिए 5 साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त राशि दी जाएगी, जिससे वो आधुनिक टूल्स खरीद सकेंगे और अपना काम कर सकेंगे.
बिहार बदलाव के लिए बेचैन है: तेजस्वी
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रचार अभियान शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है. हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं. लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं. इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है. लोग भाजपा को समझ चुके हैं.”
#WATCH पटना, बिहार: महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रचार अभियान शुरू हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है। हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं। लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके… pic.twitter.com/FqCExULOCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2025
हमने जो भी कहा है, उसे पूरा करेंगे: तेजस्वी
NDA पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा “हमने जो भी कहा है, उसे पूरा करेंगे. 2 करोड़ नौकरियों, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ…? हम काम करने में विश्वास रखते हैं. हम लोगों को बता रहे हैं कि अगले 5 सालों में हम क्या करेंगे. एनडीए में कोई भी लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने के अलावा कुछ नहीं कह रहा है. इस बार बिहार की जनता बदलाव के लिए बेचैन है.”
ये भी पढ़ें: ASEAN Summit में शामिल होने मलेशिया पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, रेड कार्पेट पर किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video




