Monday, October 27, 2025
HomeBiharBihar Election 2025 : बीजेपी का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी- तेजस्वी...

Bihar Election 2025 : बीजेपी का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी- तेजस्वी यादव न ‘नायक’ न ‘जननायक’, दोनों सिर्फ ‘नालायक’

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस ने राहुल गांधी को ‘जननायक’ बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी “भारत विरोधियों और पाकिस्तानियों के जननायक” हैं। अजय आलोक ने राहुल और तेजस्वी यादव को “परिवारवादी नालायक” बताया और कांग्रेस पर राजनीति में बेशर्मी का आरोप लगाया।

Bihar Election 2025 : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनैतिक दलों की बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। बता दें कि कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘जननायक’ बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इस पोस्ट के सामने आने के बाद भाजपा ने पलटवार करने में देरी नहीं की। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी कुछ दिन पहले ही बिहार आए थे, इसके बाद उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि चोरी कर ली। इतने विरोध झेलने के बाद भी फिर उसे दोहरा रहे हैं।उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी जननायक हैं, लेकिन भारत विरोधियों के, पाकिस्तानियों के जननायक हैं। राहुल गांधी के नाम पर पाकिस्तान में कितने जयकारे लगते हैं। वही जाकर ‘जननायक’ बन जाएंगे।

न राहुल गांधी जननायक हैं और न तेजस्वी यादव नायक हैं : अजय आलोक

अजय आलोक ने कहा कि आने वाले दो-चार साल के अंदर कांग्रेस सिमटते हुए इतनी छोटी बन जाएगी और सारे कांग्रेसी पार्टी छोड़ देंगे। उससे पहले ही राहुल गांधी को चले जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि न राहुल गांधी जननायक हैं और न तेजस्वी यादव नायक हैं। दिल्ली वाले और पटना वाले परिवारवादी पुत्र सिर्फ ‘नालायक’ हैं। उन्होंने कहा कि अभी ‘जननायक’ नाम लिया है, कुछ दिन के बाद तो ‘लोकनायक’ भी बन जाएंगे। ये बेशर्म लोग हैं।

कांग्रेस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे लाल रंग की एक किताब हाथ में लिए हुए हैं। इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने ‘जननायक’ लिखा। इसमें राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का वीडियो है। पिछले दिनों राहुल गांधी ने बिहार में एसआईआर के विरोध में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली थी। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी साथ थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular