Friday, July 18, 2025
HomeBiharBihar Free Bijli: चुनावी साल में नीतीश सरकार की एक और बड़ी...

Bihar Free Bijli: चुनावी साल में नीतीश सरकार की एक और बड़ी सौगात, फ्री मिलेगी 125 यूनिट बिजली, जानें कब से लागू होगा फैसला

Bihar Free Electricity:बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बड़ी राहत देते हुए 1 अगस्त 2025 से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। इसका लाभ जुलाई बिल से ही मिलेगा। इससे 1.67 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।

Bihar Free Bijli: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार चुनाव से पहली नीतीश कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. उन्होंने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया है. सीएम ने बताया कि यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा, और जुलाई माह के बिल से ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलने लगेगा.

नीतीश ने सोशल मीडिया पर दी फैसले की जानकारी

सीएम नीतीश कुमार सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात का ऐलान किया. उन्होंने लिखा- हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेग. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले 3 वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.

कुटीर ज्योति योजना के तहत इन परिवारों को फ्री सोलर प्लांट

नीतीश कुमार ने आगे लिखा- कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी और शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले 3 वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Changur Baba पर ED ने कसा शिकंजा, उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई के 14 ठिकानों पर छापेमारी, 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग का मामला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular