Thursday, October 16, 2025
HomeBiharAmit Shah Bihar Visit: आज 3 दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे अमित...

Amit Shah Bihar Visit: आज 3 दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे अमित शाह, संगठनात्मक बैठकों में होंगे शामिल, सभाओं को संबोधित करने का भी कार्यक्रम

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 3 दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचेंगे। वे विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे, सहयोगी दलों से मिलेंगे और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 3 दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर आ रहे गृह मंत्री पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे, गठबंधन सहयोगियों से मुलाकात करेंगे और कुछ सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि शाह कुछ उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं. पार्टी का मानना है कि उनके दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी.

‘आज हो जाएगी सभी घटक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा’

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘उम्मीद है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी 5 घटक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को कर दी जाएगी. अगले 4 दिन में राज्य विधानसभा की सभी 243 सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम पूरा हो जाएगा. शाह सभी पार्टी नेताओं को चुनाव के दौरान राजग सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए निर्देश जारी करेंगे.’

पीएम मोदी भी बिहार में करेंगे रैली

सूत्रों ने बताया कि लगभग 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्रियों सहित कई शीर्ष भाजपा नेता नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान NDA उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश का दौरा कर सकते हैं. मतदान के दोनों चरणों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चुनाव से पहले बिहार में रैलियों को संबोधित करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत , Sensex 407 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,427 पर, इन कंपनियों के शेयर में फायदा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular