Sunday, November 9, 2025
HomeBihar'बिहार ने तय किया, मोदी और नीतीश के हाथों को मज़बूत करेगा,...

‘बिहार ने तय किया, मोदी और नीतीश के हाथों को मज़बूत करेगा, तो इसका झटका इटली तक महसूस होगा’, अमित शाह ने विपक्ष पर किया तीखा प्रहार

सासाराम में रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि राजद-कांग्रेस गठबंधन की हार तय है और बिहार की जनता एनडीए के साथ है। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव घुसपैठियों की रक्षा के लिए यात्रा निकाल रहे हैं और बिहार को ‘इन्फिल्ट्रेटर कॉरिडोर’ बनाना चाहते हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी इसे ‘इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ बनाना चाहते हैं।

Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस गठबंधन को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा. बिहार के सासाराम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘पहले चरण के मतदान से जनता का मूड साफ दिखाई दे रहा है. राजद और कांग्रेस की हार तय है. बिहार की जनता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग ) के साथ है और राजग की जीत तय है.’

वे बिहार को ‘इन्फिल्ट्रेटर कॉरिडोर’ बनाना चाहते हैं: शाह

गृह मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने हाल ही में घुसपैठियों की रक्षा के लिए यात्रा निकाली थी. उन्होंने घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बना लिया है. वे बिहार को ‘इन्फिल्ट्रेटर कॉरिडोर’ बनाना चाहते हैं, जबकि मोदी जी इसे ‘इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ बनाने का प्रयास कर रहे हैं.’

‘राजग के पास ‘5 पांडव’, जो एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे’

शाह ने कहा कि राजग अगले 5 वर्ष में बिहार को एक विकसित राज्य बनाएगा. उन्होंने कहा, ‘राजग के पास ‘5 पांडव’ हैं, जो एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी जी ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया और राज्य में विकास का नया दौर शुरू किया. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) शासनकाल में देश आतंकवादी घटनाओं से जूझ रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद पर कठोर प्रहार किया.

उन्होंने कहा, ‘बाबर ने 550 साल पहले राम मंदिर को ध्वस्त किया था और कांग्रेस ने दशकों तक उस मुद्दे को लटकाए रखा. मगर मोदी जी के नेतृत्व में 2024 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ. अब सीतामढ़ी में सीता माता मंदिर का निर्माण भी हो रहा है, जो ढाई साल में पूरा होगा.

‘कांग्रेस ने बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनने से रोका’

दलित नेता बाबू जगजीवन राम का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें रोका. कांग्रेस ने हमेशा दलितों के साथ अन्याय किया है.’ राजद पर तीखा प्रहार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव झूठ फैला रहे हैं कि जीविका दीदी पहल के तहत महिलाओं के खातों में डाले गए 10,000 रुपए वापस लिए जाएंगे. उन्होंने कहा, “लालू यादव को समझ लेना चाहिए कि उनकी तीन पीढ़ियां भी यह राशि वापस नहीं ले सकतीं।”

‘विकास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से संभव हुआ’

अमित शाह ने कहा कि विकास केवल नारों से नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व से संभव हुआ है. उन्होंने दावा किया, ‘बिहार में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं, सड़क और पुल परियोजनाएं जारी हैं. राजग सरकार में पारदर्शिता है — न कोई घोटाला, न भ्रष्टाचार. पिछले 11 वर्ष के राजग शासनकाल और 20 वर्ष के नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ. चुनाव परिणाम आने के बाद विपक्ष एक बार फिर चुनाव आयोग पर आरोप लगाएगा. उन्होंने कहा कि ’14 नवंबर को नतीजे आने के बाद वे कहेंगे कि EVM खराब है या फिर चुनाव आयोग पक्षपाती है.’

कांग्रेस और RJD पर कसा तंज

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद के नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा, ‘लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री. लेकिन बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि मोदी जी और नीतीश जी के हाथों को मज़बूत बनाएगी, ताकि इटली तक झटका महसूस हो.’

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘वे चाहते हैं लोग एक-दूसरे से डरें, नफरत करें, ताकि वे सत्ता में बने रहें’, किशनगंज में BJP-RSS पर जमकर बरसे राहुल गांधी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular