Thursday, November 6, 2025
HomeBiharBihar Assembly Polling Phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की...

Bihar Assembly Polling Phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग जारी, विजय कुमार सिन्हा, तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

Bihar Assembly Polling Phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 121 सीटों पर जारी है। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलने वाले मतदान में 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इस चरण में तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, तेज प्रताप यादव और मैथिली ठाकुर जैसे कई दिग्गज नेता मैदान में हैं।

Bihar Assembly Polling Phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले चरण में राज्य की 121 पर आज वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही कुल 1314 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो जाएगा.

पहले चरण में ये दिग्गज चुनावी मैदान में

पहले चरण में कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं. जिनमें राघोपुर सीट से राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, तारापुर सीट से भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, अलीनगर सीट से लोकगायिका मैथिली ठाकुर, महुआ सीट से तेज प्रताप यादव और लखीसराय सीट से विजय कुमार सिन्हा समेत कई शीर्ष नेता शामिल हैं.

‘बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए हर बिहारी इसमें हिस्सा ले’

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने वोट डालने के बाद कहा, “लोकतंत्र के इस महापर्व में हम भी शामिल हुए. लोकतंत्र के इस महापर्व में ही हम अपने वोट के जरिए देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का चुनाव करते हैं. बिहार को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई जाएगी. मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. यह बिहार का सम्मान बढ़ाने के लिए है, हर बिहारी को इसमें हिस्सा लेना चाहिए.’

बेहतर बिहार कैसे बनेगा हमें इस पर चर्चा करें तो बेहतर है:खेसारी लाल

छपरा विधानसभा सीट से अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा, “मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है. एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा. बेहतर बिहार कैसे बनेगा हमें इस पर चर्चा करें तो बेहतर है. हमारे व्यक्तिगत जीवन से लोगों को क्या लेना देना है. लोगों का बिहार की व्यवस्था से लेना देना है.”

‘बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी’

वोट डालने के बागद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “यह लोकतंत्र का महापर्व है और हम सभी को मतदान करना चाहिए, पहले मतदान फिर जलपान। कहीं कोई समस्या नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ फिर से सरकार बनेगी.”

नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं: तेजस्वी

RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वोट डालने के बाद कहा, “हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है, एक नया बिहार बनाना है जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार हो। हमें ऐसी सरकार बनानी है जो युवाओं पर लाठी न बरसाए और पेपर लीक न करे.”

उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा: मैथिली ठाकुर

लोक गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले। उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा।”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular