Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस नेता पवनखेड़ा ने कहा है कि बिहार में सीट बंटवारे में कोई अड़चन नहीं है और महागठबंधन के सहयोगी मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है. दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि ‘इंडिया’ गठबंधन बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर 14 अक्टूबर तक फैसला ले, वरना पार्टी अपना फैसला खुद लेगी.
‘महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई अड़चन नहीं’
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख खेड़ा ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, ‘बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई अड़चन नहीं है, जैसी कि भाजपा को उम्मीद थी. हर पार्टी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है. हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.’
झाझुमो ने बिहार विधानसभा चुनाव पर खुद फैसला लेने की कही थी बात
झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा था कि अगर 14 अक्टूबर तक ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से ‘सम्मानजनक’ संख्या में सीट आवंटित नहीं की गईं, तो पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर अपना फैसला खुद लेगी. झामुमो ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दल के रूप में बिहार में कम से कम 12 सीट पर चुनाव लड़ना चाहता है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को 2 चरण में मतदान होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी.