Bihar Election Dates: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा. आयोग शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान करेगा. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
राजनीतिक दलों का छठ के तुरंत बाद चुनाव का आग्रह
राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं. राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में 3 चरणों में हुए थे.
चुनाव आयोग की टीम ने किया बिहार का 2 दिवसीय दौरा
अपने 2 दिवसीय बिहार दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम ने पहले दिन राजनीतिक दलों, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जबकि दूसरे दिन प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 3 सत्रों में चर्चा हुई. चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए कई बदलाव किए हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
EVM पर अब रंगीन फोटो होगी
चुनाव आयोग के अनुसार, EVM पर लगे बैलेट पेपर पर अब उम्मीदवार की रंगीन फोटो होगी और नाम भी बड़े और मोटे अक्षरों में लिखा होगा. जिससे मतदाता को पहचान करने में आसानी हो.
अब ऐसे होगी पोस्टल बैलेट की गिनती
एक और बदलाव की बात की जाए, तो अब पोस्टल बैलेट की गिनती, EVM की अंतिम 2 राउंड की गिनती से पहले की जाएगी, इससे मतगणना प्रक्रिया और रिजल्ट में सटीकता बढ़ेगी.
एक बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे, मोबाइल ले जाने की अनुमति
मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे हर मतदान केंद्र पर एजेंट की नियुक्ति सुनिश्चित करें और मतदान प्रक्रिया के दौरान फॉर्म 17C तक उनकी उपस्थिति बनी रहे. उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या घटाकर 1200 कर दी गई है ताकि लंबी कतारें न लगें और उन्हें मोबाइल रखने की अनुमति दी जाएगी.