Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationSikar Goods Train Derail: रींगस श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर बड़ा रेल हादसा,...

Sikar Goods Train Derail: रींगस श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर बड़ा रेल हादसा, चावल से लदी मालगाड़ी के 38 डिब्बे बे पटरी, रेल यातायात प्रभावित

Sikar Goods Train Derail: सीकर के श्रीमाधोपुर में रींगस-श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर बड़ा हादसा हुआ, जहां चावल से भरी मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे से रेल यातायात ठप हो गया।

Sikar Goods Train Derail: सीकर के श्रीमाधोपुर में बुधवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है. रींगस श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर एक मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद रेल यातायात बाधित हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में चावल भरे हुए थे और वो फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी. हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. हादसे की सूचना पर रेल अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और डिब्बों को ट्रेक से हटाने का काम शुरू कर दिया है.

रेलवे अधिकारी ने बताया कैसे हुआ हादसा ?

उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के जयपुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) रवि जैन ने बताया कि यह हादसा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बी केबिन क्षेत्र में हुआ. यह ट्रैक मुंबई से दिल्ली को जोड़ता है. यहां मालगाड़ी को मेन लाइन से लूप लाइन पर लेते समय अचानक एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे पीछे के लगभग 38 डिब्बे एक के बाद एक डिरेल हो गए.

रेल मार्ग पर यातायात बाधित

इस रेल हादसे के बाद रींगस-श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया, तो कुछ को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक से डिब्बों को हटाने में कुछ घंटे लग सकते है. उसके बाद ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.

एक दिन पहले भी हुआ था रेल हादसा

बता दें कि इससे एक दिन पहले बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही एक मालगाड़ी बीकानेर मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर- कोलायत स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई थी. मालगाड़ी खाली थी और इसके 37 डिब्बे पटरी से उतरे गए थे. हालांकि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: UK PM Keir Starmer India Visit: ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर पहुंचे मुंबई, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार ने किया स्वागत, जानें क्यों महत्वपूर्ण है ये यात्रा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular