Sikar Goods Train Derail: सीकर के श्रीमाधोपुर में बुधवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है. रींगस श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर एक मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद रेल यातायात बाधित हो गया है. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में चावल भरे हुए थे और वो फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी. हादसा इतना भीषण था कि कई डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. हादसे की सूचना पर रेल अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और डिब्बों को ट्रेक से हटाने का काम शुरू कर दिया है.
VIDEO | Rajasthan: Goods train derails near Srimadhopur railway station in Sikar. Restoration work underway.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/pXJ9vzwMQc
रेलवे अधिकारी ने बताया कैसे हुआ हादसा ?
उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के जयपुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) रवि जैन ने बताया कि यह हादसा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बी केबिन क्षेत्र में हुआ. यह ट्रैक मुंबई से दिल्ली को जोड़ता है. यहां मालगाड़ी को मेन लाइन से लूप लाइन पर लेते समय अचानक एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे पीछे के लगभग 38 डिब्बे एक के बाद एक डिरेल हो गए.
रेल मार्ग पर यातायात बाधित
इस रेल हादसे के बाद रींगस-श्रीमाधोपुर रेल कॉरिडोर पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया, तो कुछ को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक से डिब्बों को हटाने में कुछ घंटे लग सकते है. उसके बाद ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.
एक दिन पहले भी हुआ था रेल हादसा
बता दें कि इससे एक दिन पहले बीकानेर से जैसलमेर की ओर जा रही एक मालगाड़ी बीकानेर मंडल के लालगढ़-फलोदी रेलखंड के गजनेर- कोलायत स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई थी. मालगाड़ी खाली थी और इसके 37 डिब्बे पटरी से उतरे गए थे. हालांकि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.