गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने असम दौरे के दूसरे दिन राज्य को कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। रविवार को वे नगांव जिले के कालियाबोर में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे, दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे कालियाबोर में प्रमुख विकास परियोजनाओं के भूमि पूजन को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि काजीरंगा के ऊपर बनने वाला 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर खास तौर पर मानसून के मौसम में वन्यजीवों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा।
मोदी ने यह भी कहा कि इस अवसर पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया जाएगा, जिससे असम में रेल संपर्क को मजबूती मिलेगी और आम लोगों की यात्रा सुविधाएं बेहतर होंगी।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रधानमंत्री के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि काजीरंगा के ऊपर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण वन्यजीव संरक्षण और आधुनिक संपर्क व्यवस्था की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन और नई ट्रेनों की शुरुआत से असम के विकास को नई गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री डिजिटल माध्यम से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों — डिब्रूगढ़ से गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या से रोहतक — को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे कालियाबोर में जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर के समय पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्टेडियम में बोडो लोकनृत्य ‘बागुरुम्बा’ का आनंद लिया, जिसमें 10,000 से अधिक कलाकारों ने सामूहिक प्रस्तुति दी।




