Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationRajya Sabha Election: राज्यसभा की 8 सीटों के लिए 19 जून को...

Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 8 सीटों के लिए 19 जून को होगा चुनाव, जानें कहां कितनी सीटें हो रही खाली

Rajya Sabha Election: असम और तमिलनाडु की 8 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 19 जून 2025 को होंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा की। चुनाव की अधिसूचना 2 जून को जारी होगी और मतगणना 19 जून की शाम को ही की जाएगी।

Rajya Sabha Polls: असम से 2 और तमिलनाडु से 6 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इन सीट के लिए 19 जून को द्विवार्षिक चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की. तय परंपरा के अनुसार, मतगणना 19 जून की शाम को ही होगी.

असम में किस-किस का कार्यकाल हो रहा समाप्त ?

असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (भारतीय जनता पार्टी) और मिशन रंजन दास (भाजपा) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी.

तमिलनाडु की 6 सीटों के लिए चुनाव

इसी तरह, अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) समेत तमिलनाडु से राज्यसभा के 6 सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: CRPF जवान निकला पाकिस्तानी जासूस, 2023 से PAK को दे रहा था खुफिया जानकारी, NIA ने किया गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular