देहरादून, उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 24 यात्री घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही SDRF की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
#WATCH | Uttarakhand | A team of SDRF team is carrying out a rescue operation at the Bhimtal bus accident site along with local police and the Fire Department pic.twitter.com/cqvFvFjzNy
— ANI (@ANI) December 25, 2024
हल्द्वानी जा रही बस हुई हादसे का शिकार
SDRF से मिली जानकारी के अनुसार, भीमताल के पास राज्य परिवहन निगम की बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की, नैनीताल और खैरना से 2 टीमों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. हादसे के समय बस भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी .
सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, भीमताल के निकट दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. गंभीर रूप से घायल लोगों का सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में उपचार चल रहा है और AIIMS ऋषिकेश से भी चिकित्सकों की एक टीम को हल्द्वानी के लिए रवाना किया जा चुका है.