Bharat Bandh: देश में 10 केंद्रीय श्रम संगठनों के एक मंच की बुधवार को देशभर में आहूत हड़ताल से डाक, बैंकिंग, बिजली, सार्वजनिक परिवहन समेत कई अन्य सेवाएं प्रभावित हुईं. मंच ने दावा किया है कि अन्य मुद्दों के साथ-साथ नई श्रम संहिताओं के विरोध में 25 करोड़ श्रमिकों को आम हड़ताल के लिए लामबंद किया जा रहा है.
#WATCH | कोलकाता: वामपंथी दलों के यूनियन ने जादवपुर में पैदल मार्च निकालकर 'भारत बंद' में भाग लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
इस 'बंद' का आह्वान 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा किया गया, जिनका आरोप है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं। pic.twitter.com/YpqBvgCe5J
भारत बंद से कौन-कौनसी सेवाएं प्रभावित
अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस की महासचिव अमरजीत कौर ने बताया कि बुधवार सुबह देशभर में आम हड़ताल शुरू हो गई. उन्हें पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से हड़ताल की खबर और तस्वीरें मिली हैं. उन्होंने कहा कि हड़ताल से बैंकिंग, डाक और बिजली सेवाएं प्रभावित होंगी. इससे तांबा और कोयला खनन प्रभावित होगा, जबकि कई राज्यों में सार्वजनिक परिवहन पर भी इसका असर पड़ेगा. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान संगठन भी अपने क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
#WATCH | पश्चिम बंगाल: 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगियों के संयुक्त मंच द्वारा आहूत 'भारत बंद' का सिलीगुड़ी में असर दिखा। सरकारी बसों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। pic.twitter.com/ppaoVXlXcb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
किन मांगों को लेकर भारत बंद
श्रम संगठनों की मांगों में 4 श्रम संहिताओं को खत्म करना, ठेका प्रणाली समाप्त करना, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण बंद करना तथा न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 26,000 रुपये प्रति माह करना शामिल है. इसके अलावा किसान संगठन स्वामीनाथन आयोग के सी2 प्लस 50 प्रतिशत के सूत्र के आधार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों के लिए ऋण माफी की मांग भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, पुल ढहने से 4 वाहन नदी में गिरे, 2 की मौत, कई लोग घायल, देखें Video