Wednesday, July 9, 2025
HomeNational NewsBharat Bandh: श्रम संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का कितना असर, कई जगह...

Bharat Bandh: श्रम संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का कितना असर, कई जगह डाक और बिजली सेवाएं व्यवस्था भी प्रभावित

Bharat Bandh: देशभर में 10 केंद्रीय श्रम संगठनों की हड़ताल से डाक, बैंकिंग, बिजली, परिवहन और खनन जैसी सेवाएं प्रभावित हुईं। नई श्रम संहिताओं के विरोध में 25 करोड़ श्रमिकों के समर्थन का दावा किया गया। पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, कर्नाटक आदि राज्यों में हड़ताल का व्यापक असर देखा गया।

Bharat Bandh: देश में 10 केंद्रीय श्रम संगठनों के एक मंच की बुधवार को देशभर में आहूत हड़ताल से डाक, बैंकिंग, बिजली, सार्वजनिक परिवहन समेत कई अन्य सेवाएं प्रभावित हुईं. मंच ने दावा किया है कि अन्य मुद्दों के साथ-साथ नई श्रम संहिताओं के विरोध में 25 करोड़ श्रमिकों को आम हड़ताल के लिए लामबंद किया जा रहा है.

भारत बंद से कौन-कौनसी सेवाएं प्रभावित

अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस की महासचिव अमरजीत कौर ने बताया कि बुधवार सुबह देशभर में आम हड़ताल शुरू हो गई. उन्हें पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से हड़ताल की खबर और तस्वीरें मिली हैं. उन्होंने कहा कि हड़ताल से बैंकिंग, डाक और बिजली सेवाएं प्रभावित होंगी. इससे तांबा और कोयला खनन प्रभावित होगा, जबकि कई राज्यों में सार्वजनिक परिवहन पर भी इसका असर पड़ेगा. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसान संगठन भी अपने क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

किन मांगों को लेकर भारत बंद

श्रम संगठनों की मांगों में 4 श्रम संहिताओं को खत्म करना, ठेका प्रणाली समाप्त करना, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण बंद करना तथा न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 26,000 रुपये प्रति माह करना शामिल है. इसके अलावा किसान संगठन स्वामीनाथन आयोग के सी2 प्लस 50 प्रतिशत के सूत्र के आधार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और किसानों के लिए ऋण माफी की मांग भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Gambhira Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, पुल ढहने से 4 वाहन नदी में गिरे, 2 की मौत, कई लोग घायल, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular