BCCI Contracts List 2025: भारत के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सोमवार को जारी की गई अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष श्रेणी में बरकरार रखा गया है जबकि श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने इस सूची में वापसी की है. BCCI ने इस बार 34 खिलाड़ियों को अनुबंध दिया है. इनमें रोहित और कोहली के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी ए प्लस श्रेणी में रखा गया है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस 7 करोड़ रुपए है.
श्रेयस अय्यर की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के नायक अय्यर की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में वापसी हुई है. उन्हें ग्रुप बी में शामिल किया गया है, जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस 3 करोड़ रुपये है. पिछले सत्र में कथित तौर पर IPL के लिए घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण अय्यर को बाहर कर दिया गया था.
ईशान किशन का नाम भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी इसी कारण से सूची से हटा दिया गया था। उनकी अब श्रेणी सी में वापसी हुई है जिसकी सालाना रिटेनरशिप फीस 1 करोड़ रुपये है. ऋषभ पंत, जिन्हें 2023-24 सत्र के दौरान ग्रुप बी में खिसका दिया गया था, उन्हें सन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर ए श्रेणी में वापस रखा गया है. श्रेणी ए में सालाना 5 करोड़ रुपये की रिटेनरशिप फीस मिलती है.
श्रेणी सी में खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या, कुल मिलाकर 19 है, जिसमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में 4 नए खिलाड़ी शामिल हैं.
बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध लिस्ट
ए प्लस श्रेणी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जड़ेजा ए श्रेणी: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
बी श्रेणी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
सी श्रेणी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें: Chittorgarh में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो, उज्जैन के 4 चार श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल