Monday, January 5, 2026
HomeUser Interest CategoryIPL-Cricketमुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर बौखलाया बांग्लादेश, टी20 विश्व...

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर बौखलाया बांग्लादेश, टी20 विश्व कप के मैच स्थानांतरित करने की मांग, आईपीएल के प्रसारण पर भी लगाएगा रोक

Mustafizur Rahman controversy: मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने पर बौखलाया बांग्लादेश. बांग्लादेश सरकार ने क्रिकेट बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह T20 विश्व कप के भारत में होने वाले अपने लीग मैचों को श्रीलंका स्थानांतरित कराने की मांग करे।

Mustafizur Rahman controversy: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उसके खेल मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि वह देश के T20 विश्व कप के लीग मुकाबलों को भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग करे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देशों पर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं.

शाहरुख खान के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को BCCI के फरमान के बाद रिलीज कर दिया जिन्हें पिछले महीने अबुधाबी में हुई नीलामी में 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था.

बांग्लादेश सरकार ने BCB को दिया निर्देश

बीसीबी अध्यक्ष और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने इस घटनाक्रम के बाद हुई आपात बोर्ड बैठक के बाद कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि सरकारी सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि उन्होंने बोर्ड को जय शाह की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से बांग्लादेश के 4 लीग मैच – 3 कोलकाता में और एक मुंबई में – श्रीलंका में स्थानांतरित करने के लिए कहने का निर्देश दिया है.

बांग्लादेश के विश्वकप के मैच स्थानांतरित करने की मांग

नजरूल ने अपने फेसबुक पेज पर बंगाली में लिखा, ‘खेल मंत्रालय के प्रभारी सलाहकार के तौर पर मैंने क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को पूरे मामले को लिखित में देने और आईसीसी को समझाने का निर्देश दिया है.’ उन्होंने लिखा, ‘बोर्ड को यह साफ करना होगा कि अगर कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर अनुबंध में होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता तो बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम विश्व कप खेलने के लिए भारत जाने में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती.’मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वह औपचारिक रूप से अनुरोध करे कि बांग्लादेश के विश्व कप मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएं.’

वेन्यू में बदलाव करना नामुमकिन

बांग्लादेश के लीग मैच वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में और नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मुंबई में है. हालांकि BCCI के एक सूत्र ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बचा है और ऐसे में यह बदलाव लगभग नामुमकिन है. उन्होंने कहा-‘आप किसी की मर्जी और सनक पर मैच का स्थल नहीं बदल सकते. यह व्यवस्था के हिसाब से एक बुरा सपना है. विपक्षी टीमों के बारे में सोचिए. उनके हवाई टिकट, होटल बुक हो चुके हैं. साथ ही सभी दिनों में 3-3 मैच हैं जिसका मतलब है कि एक मैच श्रीलंका में है. प्रसारणकर्मी भी हैं इसलिए यह कहना आसान है, करना मुश्किल होगा.’

भारत बांग्लादेश संबंधों में तल्खी

भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पहले ही एक समझौते के तहत अपने विश्व कप मैच श्रीलंका में खेल रहा है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाए जाने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में तल्खी देखी जा सकती है. शेख हसीना पिछले साल अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद भारत में शरण ले ली थी.
हालांकि BCCI ने मुस्ताफिजुर को रिलीज करने का निर्देश देते हुए मौजूदा राजनीतिक स्थिति का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया लेकिन उसने कहा कि यह कदम आसपास हो रही घटनाओं की वजह से उठाया गया है. शेख हसीना को हटाए जाने के बाद से हिंदुओं को हिंसक हमलों का निशाना बनाया जा रहा है.

बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर लगेगी रोक ?

नजरूल ने यह भी कहा कि उन्होंने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में IPL का प्रसारण निलंबित कर दिया जाए. उन्होंने कहा, ‘मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण भी निलंबित कर दिया जाए.हम किसी भी हालत में बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या बांग्लादेश का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो गए हैं.’

मुस्तफिजुर मामले में BCCI से जवाब चाहता है BCB

BCB में इस बात पर थोड़ा अविश्वास है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद हालात बदल गए हैं. बीसीबी के सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘बीसीबी ने भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम इसलिए घोषित किया था क्योंकि सकारात्मकता का माहौल था लेकिन अब हमें भारतीय बोर्ड से आधिकारिक पुष्टि चाहिए कि मुस्ताफिजुर का अनुबंध क्यों रद्द किया गया.अब तक बीसीसीआई ने बीसीबी को आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया है. आधिकारिक बातचीत के बाद ही बीसीबी आगे की कार्रवाई तय करेगा.

ये भी पढ़ें: US Attack On Venezuela: राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को लाया गया न्यूयार्क, ड्रग तस्करी का चलेगा मुकदमा, वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति को सौंपी जिम्मेदारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular