बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने का इच्छुक हो. ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकता है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है.
BOB SO Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें .
BOB SO Recruitment: पदों का विवरण
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1267 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें विभाग के हिसाब से पदों की संख्या अलग-अलग है. रूरल एंड एग्री बैंकिंग में 200 पद, रिटेल लाइबिलिटी में 450 पद, MSME बैंकिंग में 341 पद, इंफोर्मेशन सिक्योरिटी में 9 पद, फैसिलिटी मैनेजमेंट में 22 पद, कॉर्पोरेशन और इंस्टिट्यूशनल क्रेडिट में 30 पद, वित्त विभाग में 13 पद, सूचना प्रौद्योगिकी में 177 पद, एंटरप्राइज डेटा मैनेजमेंट ऑफिस में 25 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
BOB SO Recruitment:आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि एससी,एसटी, PwBD और महिला कैंडिडेट को 100 रुपए का भुगतान करना होगा.