T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जहां बांग्लादेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCB) ने टी20 वर्ल्ड कप मैचों के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया है. BCB ने साफ किया कि बांग्लादेश टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी. वहीं बांग्लादेश के खेल एडवाइजर आसिफ नजरुल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है. साथ BCB के इस फैसले का स्वागत किया है. बांग्लादेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCB) ने यह फैसला बोर्ड की हालिया बैठक के बाद लिया है. हालांकि अब देखने बात वाली होगी की ICC का इस पर क्या रुख होता है.
बांग्लादेश के खेल एडवाइजर ने क्या कहा ?
बांग्लादेश के खेल एडवाइजर आसिफ नजरुल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी. आज बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है. हम इस फैसला का स्वागत करते हैं, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) की हिंसक सांप्रदायिक पॉलिसी के संदर्भ में लिया गया है.
BCB ने यह फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देशों पर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद लिया है. शाहरुख खान के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को BCCI के फरमान के बाद रिलीज कर दिया जिन्हें पिछले महीने अबुधाबी में हुई नीलामी में 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा गया था.
मैच श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उसके खेल मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि वह देश के T20 विश्व कप के लीग मुकाबलों को भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग करे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्देशों पर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं. बांग्लादेश के 4 लीग मैच में से 3 वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी), इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में हैं जबकि उनका आखिरी मैच नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मुंबई में होना है.
बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान
इस बीच बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. जिसमें लिटन दास कप्तान के तौर पर बरकरार रखा. जबकि सैफ हसन को उपकप्तान बनाया है. तेज गेंदबाज तास्किन अहमद की हाल में आयरलैंड सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी हुई है. अहमद तेज गेंदबाजी विभाग में रहमान के साथ टीम बनाएंगे जिन्हें उम्मीद के मुताबिक टीम में शामिल किया गया है.
बांग्लादेश की टीम: लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तास्किन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम।




