Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Ballia Accident News: UP के बलिया में सड़क हादसा, बिहार पुलिस के...

Ballia Accident News: UP के बलिया में सड़क हादसा, बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस खाई में पलटी, 29 जवान घायल

बलिया (उप्र), उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में ड्यूटी पर जाते समय बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की एक टुकड़ी के जवानों से भरी बस मंगलवार देर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 29 जवान घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बुधवार को बताया कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 18वीं बटालियन की एक टुकड़ी के जवान मंगलवार को दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था संबंधी ड्यूटी के लिए बिहार के रोहतास से निजी बस से सीवान जा रहे थे. रास्ते में मंगलवार रात करीब 12.30 बजे बैरिया थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास उनकी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक खाई में पलट गई.

हादसे में 29 जवान हुए घायल

उन्होंने बताया कि इस घटना में 29 जवान घायल हो गए. उनमें से गंभीर रूप से घायल 10 जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी के 19 जवानों का इलाज बैरिया के सोनबरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. दुर्घटना में घायल जवान अमित पांडेय ने बताया कि जवानों से भरी बस सीवान जा रही थी और रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई. एक अन्य घायल पुलिसकर्मी आशुतोष कुमार ने बताया कि यह घटना चालक की लापरवाही से हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments