Saturday, December 7, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Bahraich Violence Update: हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार...

Bahraich Violence Update: हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार से मिले सीएम योगी, बोले-‘दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा’

लखनऊ/बहराइच (उप्र), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच जिले में 2 दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्यों से मंगलवार को मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की. दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.’’

दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने कहा, ‘‘आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.’’उप्र के सूचना विभाग ने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पीड़ित परिवार के साथ अपने कार्यालय में बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

राम गोपाल मिश्रा के परिवार ने कही ये बात

लखनऊ रवाना होने से पहले मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किशन ने ही घायल राम गोपाल मिश्रा को घटनास्थल से बाहर निकाला था. वहीं रोली मिश्रा ने कहा,”जिस तरह से उसने मेरे पति की हत्या की है, उसे भी उसी तरह से सजा मिलनी चाहिए.”इस बीच, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा,”स्थिति नियंत्रण में है.”

बता दें कि बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे.

बहराइच में इंटरनेट सेवाएं बंद

सोमवार को परिवार और अन्य लोगों की ओर से न्याय की गुहार के बीच बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनमें से कुछ के पास लाठी-डंडे भी थे. हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था, दुकानें जला दी गई थीं और गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई थी. मिश्रा का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया गया. एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments