Thursday, August 21, 2025
HomePush NotificationNikki Haley Warns Trump: 'भारत से संबंध खराब होना रणनीतिक आपदा होगी', निक्की...

Nikki Haley Warns Trump: ‘भारत से संबंध खराब होना रणनीतिक आपदा होगी’, निक्की हेली ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेताया, चीन को लेकर कही ये बड़ी बात

India-US Relation: रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों में आ रही गिरावट को रोकना अमेरिका की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि भारत को एक ‘मूल्यवान स्वतंत्र व लोकतांत्रिक साझेदार’ के रूप में देखा जाए, न कि चीन जैसे प्रतिद्वंद्वी की तरह।

India Us Relation: रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंधों में आ रही गिरावट को रोकना अमेरिका की प्राथमिकता होनी चाहिए और नई दिल्ली को एक ‘मूल्यवान स्वतंत्र व लोकतांत्रिक’ साझेदार के रूप में देखा जाना चाहिए. बुधवार को न्यूजवीक पत्रिका में एक लेख में भारतीय-अमेरिकी नेता ने यह टिप्पणी की है. उन्होंने ऐसे समय में यह बात कही है जब भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया है.

‘भारत के साथ चीन जैसे प्रतिद्वंदी की तरह न हो व्यवहार’

हेली ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति के लक्ष्यों में चीन को रोकना और ताकत के बल पर शांति स्थापित करना शामिल है, जिसके मद्देनजर ‘अमेरिका-भारत संबंधों को पुनः पटरी पर लाने’ से अधिक महत्वपूर्ण कुछ उद्देश्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए, ‘भारत के साथ एक मूल्यवान स्वतंत्र व लोकतांत्रिक साझेदार की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए न कि चीन जैसे प्रतिद्वंद्वी की तरह.’

हेली ने कहा कि भारत अब तक रूस से तेल खरीदने के लिए प्रतिबंधों से बचता रहा है जबकि वह मॉस्को के ‘सबसे बड़े ग्राहकों’ में से एक है. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया है, जिसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है.

भारत से संबंध खराब होना रणनीतिक आपदा: हेली

हेली ने कहा कि वॉशिंगटन की ‘सबसे जरूरी प्राथमिकता नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट को रोकना’ होनी चाहिए. एशिया में चीनी प्रभुत्व का मुकाबला करने वाले एकमात्र देश से संबंध खराब होना एक रणनीतिक आपदा होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi CM Rekha Gupta: अब मुख्यमंत्री से सीधे संपर्क की नहीं होगी अनुमति, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता की सुरक्षा में बड़े बदलाव, CRPF तैनात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular