Sunday, November 24, 2024
HomeभारतDev Kohli Passed Away: फिल्म 'बाजीगर' और 'हम आपके हैं कौन' के...

Dev Kohli Passed Away: फिल्म ‘बाजीगर’ और ‘हम आपके हैं कौन’ के गीतकार देव कोहली का निधन

मुंबई। ‘बाजीगर’ और ‘हम आपके हैं कौन..’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर गीतकार देव कोहली का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने बताया कि कोहली का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उम्र संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था और दस दिन पहले उन्हें अंधेरी स्थित उनके आवास पर वापस लाया गया था। वह लगभग तीन महीने से अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया, आज सुबह चार बजे अंधेरी स्थित आवास पर उनका निधन हो गया। पाकिस्तान में जन्मे कोहली, विभाजन के बाद 1948 में भारत आए। उनका परिवार कुछ समय के लिये दिल्ली में रहा और बाद में वह देहरादून चले गए।

लिखे हैं ये शानदार हिट सॉन्ग

कोहली 1964 में मुंबई आए और 1969 में रिलीज हुए फिल्म ‘गुंडा’ से उन्होंने गीतकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। पांच दशक लंबे करियर में उन्होंने 100 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए गीत लिखे। उनके कुछ सबसे लोकप्रिय गीतों में राजकुमार और हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘लाल पत्थर’ का ‘गीत गाता हूं मैं’ और सूरज बड़जात्या की हिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन..!’ के कई गाने शामिल हैं। ‘ये काली काली आंखें’, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘पहला पहला प्यार है’ और ‘देखो देखो जानम हम’ जैसे शानदार गीतों को उन्होंने ही लिखा है। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के मशहूर सॉन्ग आजा शाम होने आई के साथ ही फिल्म जुड़वा का गाना ‘ऊंची है बिल्डिंग’ जैसे हिट नंबर्स भी लिखे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments