बांसवाड़ा ने सांसद राजकुमार रोत के आदिवासियों को हिंदू नहीं मानने वाले पर सियासत तेज हो गई है.इसको लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है जिसको लेकर सांसद राजकुमार रोत और मंत्री मदन दिलावर आमने सामने हो गए हैं.दिलावर ने राजकुमार रोत के बयान को लेकर कहा कि अगर वह हिंदू नहीं हैं,तो उनके DNA की जांच करा लेंगे,इस बयान के बाद आदिवासी नेताओं और बीजेपी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए सांसद राजकुमार रोत ने कहा-‘वक्त आने पर आदिवासी समाज इसका करारा जवाब देगा.’
दरअसल सांसद राजकुमार रोत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था ‘कि आदिवासी जाती हिंदू नहीं है’,वहीं जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इस बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा-कि अगर वह हिंदू नहीं है, तो उनका DNA टेस्ट करवा लेंगे, दिलावर ने हिंदू नहीं मानने वाले बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा-कोई देश को तोड़ने, समाज को तोड़ने की गतिविधियां प्रारंभ करे,तो उसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.वह हिंदू हैं कि नहीं..वह तो उनके पूर्वजों से पूछ लेंगे.वंशावली लिखने वालों लोगों से पूछे लेंगे.अगर हिंदू नहीं है तो फिर उनके DNA की जांच करवा लेंगे कि वह अपने बाप की औलाद है की नहीं”.
राजकुमार रोत ने बयान पर किया पलटवार
शिक्षा मंत्री के DNA टेस्ट कराने वाले बयान पर सांसद राजकुमार रोत ने पलटवार किया,उन्होने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘बांसवाड़ा लोकसभा सीट के साथ ही पूरे राजस्थान में बुरी तरह से हारने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री महोदय का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है.रही बात DNA की तो वक्त आने पर राजस्थान की जनता बता देगी, किसका DNA चेक करने की जरूरत है!’