कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर के पास एक पैसेंजर अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया. बताया जा रहा प्लेन में कुल 72 लोग सवार थे. जिसमें 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि विमान में लैंड करते समय आग लग जाती है. और प्लेन आग के गोले में तब्दील हो जाता है.
28 लोगों की बची जान
कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया हादसे में विमान में सवार 28 लोगों बच गए है. यह विमान बाकू से ग्रोंजी जा रहा था. ग्रोंजी में कोहरे के चलते इसका रूट बदल दिया गया. हादसे के पहले विमान ने कई चक्कर लगाए और इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया.
अब तक मिले 4 शव, 28 लोग अस्पताल में भर्ती
मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4 शव मिल चुके हैं. मंत्रालय ने बुधवार को टेलीग्राम पर एक बयान में पुष्टि की कि विमान में चालक दल के पांच सदस्यों समेत 67 लोग सवार थे. दुर्घटना में जीवित बचे 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्लेन में 62 यात्री थे सवार
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फ्लाइट में 62 यात्री सवार थे, यात्रियों में 37 अज़रबैजानी नागरिक, 16 रूसी नागरिक, 6 कज़ाख नागरिक और 3 किर्गिस्तान नागरिक शामिल थे. राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे में बचे लोगों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
रूस की परिवहन एजेंसी ने कही ये बात
रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान को अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया और आपात स्थिति में उसे उतारना पड़ा.