नई दिल्ली,बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) मुख्यालय का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने विश्व टीकाकरण सप्ताह को ध्यान में रखते हुए वैश्विक अभियान के लिए एक वीडियो की शूटिंग की.
भारत के लिए यूनिसेफ के ‘सद्भावना दूत’ हैं खुराना
खुराना भारत के लिए यूनिसेफ के ‘सद्भावना दूत’ हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर विश्व टीकाकरण सप्ताह से संबंधित एक वीडियो साझा किया. टीकाकरण सप्ताह 24 से 30 अप्रैल के बीच मनाया जाता है.
आयुष्मान खुराना ने अपने बयान में क्या कहा ?
आयुष्मान खुराना ने एक बयान में कहा, “टीकाकरण के महत्व पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण वैश्विक अभियान की शूटिंग के लिए यूनिसेफ मुख्यालय का दौरा करना सम्मान की बात है.भारत के लिए यूनिसेफ के ‘सद्भावना दूत” के रूप में मुझे लोगों को परेशान करने वाले मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने की खातिर अपनी आवाज देने का सौभाग्य मिला है.’