Thursday, May 29, 2025
HomePush NotificationAyushmann khurrana के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'थामा' दिवाली पर होगी...

Ayushmann khurrana के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘थामा’ दिवाली पर होगी रिलीज, मूवी में एक्टर के साथ नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

Ayushmann Khurrana Movie Thama: आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म 'थामा' को वह अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानते हैं, जो दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं और निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है।

Thama Movie: अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘थामा’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. यह फिल्म दिवाली में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. बधाई हो, शुभ मंगल सावधान और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में लीक से हट कर अभिनय करने वाले खुराना ‘थामा’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे. मूवी का निर्देशन ‘मुंज्या’ फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने किया है.

‘दिवाली पर फिल्म के रिलीज होने से बहुत खुशी हो रही है’

खुराना ने कहा कि दिवाली पर फिल्म के रिलीज होने से बहुत खुशी हो रही है. अभिनेता खुराना ने एक बयान में कहा, ‘मेरे लिए दिवाली का मतलब है एकजुटता, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना. यह सबसे अच्छा अनुभव होता है. मैं फिल्मों का बहुत बड़ा शौकीन हूं और हर साल दिवाली पर अपने परिवार के साथ सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने की मेरी एक परंपरा है. हम साथ में खूब मस्ती करते हैं और मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि बड़ी संख्या में लोग इन बड़ी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमा घरों में उमड़ते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए दिवाली पर ‘थामा’ रिलीज़ होना आश्चर्यजनक लगता है. यह मेरे करियर की सबसे बड़ी रिलीज़ है और मैं थामा के साथ पूरे देश में खुशी बांटने और लोगों का मनोरंजन करने के लिए वास्तव में उत्सुक हूं.’

दिनेश विजन और अमर कौशिक हैं फिल्म के निर्माता

‘थामा’ फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और अमर कौशिक हैं. दिनेश विजन की निर्माण कंपनी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इससे पहले हॉरर कॉमेडी स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘सरदार वल्लभभाई पटेल 1947 में ही चाहते थे कि सेना PoK को वापस ले ले’ गांधीनगर में बोले पीएम मोदी, सिंधु जल संधि को लेकर कही बड़ी बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular