राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल और सरकारी अधिकारियों के साथ रामलला के दरबार पहुंचे हैं.पूरी कैबिनेट ने जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 2 स्पेशल चार्टर प्लेन से अयोध्या के लिए उड़ान भरी.जानकारी के अनुसार पूरी कैबिनेट दोपहर करीब 2 बजे रामलला के दर्शन और पूजा करेंगे.रामलला के दर्शन के बाद शाम करीब 4 बजे अयोध्या से वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे.मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी समेत 23 दर्जा प्राप्त मंत्री, 57 विधायक, 4 निर्दलीय MLA,8 सांसद समेत 21 अफसर भी रामलला के दर्शनार्थ गए हैं.
वहीं अयोध्या पहुंचने पर सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आज यहां अयोध्या शहर पहुंचकर खुशी हो रही है.मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं.मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है.राम हमारे रोम रोम में बसे हैं.”
आपको बता दें कि राम मंदिर के उद्धघाटन के बाद से ही लंबे समय से भजनलाल सरकार का अयोध्या जाने का कार्यक्रम बन रहा था.वहीं भजनलाल कैबिनेट के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्य सचिव सुधांश पंत,DGP यूआर साहू और एसीएस शिखर अग्रवाल भी अयोध्या गए हैं.रामलला के दर्शन करने गई भजनलाल कैबिनेट के साथ 57 बीजेपी विधायक, 4 निर्दलीय विधायक, 8 सांसद, प्रदेश भाजपा के 16 पदाधिकारी और 21 पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं.