Sunday, October 19, 2025
HomePush NotificationAyodhya Deepotsav 2025: 9वें दीपोत्सव के लिए अयोध्या तैयार, 26 लाख दीपकों...

Ayodhya Deepotsav 2025: 9वें दीपोत्सव के लिए अयोध्या तैयार, 26 लाख दीपकों से जगमग राम नगरी बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या में इस बार का नौवां दीपोत्सव 2025 इतिहास रचने को तैयार है। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर 26 लाख दीपकों से सरयू तट और संपूर्ण राम नगरी जगमगाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दीपोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

Ayodhya Deepotsav 2025: भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या भव्य दीपोत्सव के नौवें संस्करण के लिए तैयार है जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रविवार को होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार को लिखा, ‘भव्य और दिव्य ‘दीपोत्सव-2025′ के लिए श्री अयोध्या जी तैयार हैं, आप सभी का स्वागत है. जय श्री राम!’ इस पोस्ट में सजी हुई अयोध्या का एक वीडियो भी साझा किया गया है.

राज्य में 2017 में आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनने के बाद अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का सिलसिला शुरू हुआ. इस वर्ष नौवें दीपोत्सव के लिए व्यापक तैयारी की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि धर्मपथ से लेकर लता चौक, रामकथा पार्क और सरयू घाट तक हर कोना रोशनी और भक्ति से जगमगाएगा.

56 घाटों पर दीप प्रज्ज्वलि कर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

एक बयान के अनुसार, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में दीपोत्सव-2025 को ऐतिहासिक स्वरूप देने की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस आयोजन में 33,000 स्वयंसेवकों की भूमिका अहम रहेगी, जो 26,11,101 दीयों को प्रज्ज्वलित कर ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाएंगे. यह कीर्तिमान बनाने के लिए 28 लाख से ज्यादा दीये बिछाए जा चुके हैं. कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के हवाले से एक बयान में कहा गया कि यह दीपोत्सव अलौकिक और अविस्मरणीय होगा प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से समता और समरसता का संदेश पूरे विश्व में पहुंचेगा. सरयू तट के 56 घाट पर विश्वविद्यालय के 2,000 से अधिक सदस्यों की टीम तैनात है.

सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम

दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि 28 लाख से अधिक दीए बिछाए जा चुके हैं. ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की टीम घाटवार दीयों की गणना कर रही है. घाट संख्या-10 पर विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने 80,000 दीयों से ‘स्वास्तिक’ का चिह्न बनाने की व्यवस्था की है. इस आयोजन के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. घाटों पर पहचान-पत्र (आईडी कार्ड) के बिना प्रवेश वर्जित रहेगा.

लेजर शो, लाइट एंड साउंड शो और ड्रोन शो

अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि रविवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के पश्चात रात्रि लगभग 8.30 बजे से राम की पैड़ी पर ‘लेजर शो, लाइट एंड साउंड शो और ड्रोन शो’ का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर अयोध्या नगरी असंख्य दीयों की रोशनी में जगमगाएगी और सरयू तट से उठती भक्ति ध्वनि पूरे वातावरण को आलोकित करेगी. दीपोत्सव की निरंतरता बनाए रखने के लिए 20 अक्टूबर को भी शाम 7 बजे से राम की पैड़ी पर ‘लेजर, लाइट एंड साउंड एवं ड्रोन शो’ का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Afghanistan Pakistan Ceasefire: अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत, दोहा में शांति वार्ता के बाद कतर ने किया ऐलान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular