Axiom Mission 4: अगले महीने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)-नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के संयुक्त मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करने जा रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला वहां से भारतीय छात्रों के साथ बातचीत करेंगे.
ISS की यात्रा करने वाले पहले भारतीय
शुक्ला ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत आईएसएस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय होंगे, जो नासा के मानव अनुसंधान कार्यक्रम के लिए उसके साथ 5 संयुक्त प्रयोग करेंगे. एक संयुक्त ऑनलाइन प्रेस वार्ता में अधिकारियों ने कहा कि शुक्ला कक्षीय प्रयोगशाला में अपने 14-दिवसीय प्रवास के दौरान भारत में कुछ रेडियो समुदाय से भी जुड़ेंगे.
शुक्ला और 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री ‘स्पेसएक्स’ के ‘ड्रैगन’ अंतरिक्ष यान पर ‘एक्सिओम स्पेस’ के वाणिज्यिक मिशन ‘एक्स-4’ के तहत 8 जून को आईएसएस की यात्रा करने वाले हैं.
शुभांशु शुक्ला भारतीय शोधकर्ताओं के नेतृत्व में करेंगे 7 प्रयोग
ISRO के परियोजना निदेशक सुदीश बालन ने पत्रकारों से कहा, ‘ISS पर शुभांशु शुक्ला भारतीय शोधकर्ताओं के नेतृत्व में 7 प्रयोग करेंगे. नासा के साथ मिलकर 5 अन्य प्रयोग किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शुक्ला 2 स्थानों पर छात्र समुदाय को शामिल करते हुए 2 संपर्क गतिविधियों में भाग लेंगे और ISS पर STEM प्रायोगिक वीडियो भी रिकॉर्ड करेंगे, जिसका उपयोग मिशन के बाद किया जाएगा.
ड्रैगन अंतरिक्ष यान के उपकरणों को जोड़ने का काम जारी
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कार्यक्रम प्रबंधक डाना वीगल ने कहा कि इसरो और नासा एक संयुक्त सार्वजनिक ‘डाउनलिंक’ कार्यक्रम की भी योजना बना रहे हैं, जिसके विवरण पर काम किया जा रहा है. इस बीच, ‘ड्रैगन’ अंतरिक्ष यान के उपकरणों को जोड़ने का काम जारी है, जो चालक दल को ISS तक ले जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Naxal Encounter Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 26 से ज्यादा नक्सली ढेर