AVNL Recruitment 2025: आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL)ने स्टोर कीपर, असिस्टेंट, टेक्नीशियर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने से पहले वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स जरूर चैक कर लें.
AVNL Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2025 तय की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहल जरूर अप्लाई कर दें.
AVNL Vacancy 2025: पदों का विवरण
आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की इस भर्ती में जूनियर मैनेजर एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग के 01 पद, डिप्लोमा टेक्नीशियन (सीएनसी ऑपरेटर) का 01 पद, डिप्लोमा टेक्नीशियन टूल डिजाइन के 02 पद, असिस्टेंट लीगल के 01 पद , स्टोर/एमएम/प्रोक्योरमेंट के 02 पद ,जूनियर मैनेजर/मैकेनिकल के 01 पद, स्टोर कीपर के 02 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
AVNL Vacancy 2025: आयु सीमा
आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की आयु अलग-अलग रखी गई है. जूनियर मैनेजर, डिप्लोमा टेक्नीशियन, असिस्टेंट के पदों के लिए अप्लाई करने वालों की आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
AVNL Vacancy 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पद के मुताबिक वेतन मिलेगा. जो कि 30,000 रुपए से 50,000 रुपए प्रतिमाह तक होगा.
यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही हैं. इसके लिए फॉम ऑफ लाइन माध्यम से भरने होंगे. आवेदन पत्र का फॉमेट नोटिफिकेशन से ही डाउनलोड करें और पूरी डिटेल्स के साथ निर्धारित पते पर भेज दें. आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की यह रिक्तियां AVNL (MPF), ऑर्डेंस, इस्टेट, अंबरनाथ-421502, ठाणे, महाराष्ट्र के लिए हैं।