मुंबई, JSW एमजी मोटर इंडिया अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और सितंबर के बाद हर 3 से 6 महीने में एक नया मॉडल पेश करेगी.
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को साझेदारी को अंतिम रूप देने की घोषणा करते हुए कहा कि नवीन ऊर्जा खंड में चीन की SAIC और भारत की जेएसडब्ल्यू ग्रुप का नया बना संयुक्त उपक्रम इस खंड में ‘मारुति’ जैसा माहौल पैदा करना चाहेगा.
संयुक्त उद्यम का लक्ष्य वर्ष 2030 तक भारत में 10 लाख यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों को बेचने का है.कंपनी को उस समय तक कुल बाजार एक करोड़ वाहन सालाना का होने की उम्मीद है.
एमजी मोटर इंडिया के मानद चेयरमैन राजीव छावा ने पीटीआई से कहा, “हमने घोषणा की है कि हम गुजरात के हलोल में अपने मौजूदा संयंत्र के पास ही अपना दूसरा संयंत्र लगाने जा रहे हैं.”उन्होंने कहा कि कंपनी की उत्पादन क्षमता सालाना 1 लाख इकाई से बढ़कर लगभग 3 लाख वाहन सालाना हो जाएगी.क्षमता विस्तार और नए मॉडलों की पेशकश पर कंपनी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करेगी.