Tuesday, December 16, 2025
HomePush NotificationBondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का बड़ा खुलासा, बॉण्डी बीच पर हुई...

Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का बड़ा खुलासा, बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी

Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने खुलासा किया है कि सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित आतंकवादी हमला था। संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट के अनुसार, पिता-पुत्र ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोगों की मौत हुई और 25 घायल हुए।

Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई सरेआम गोलीबारी को इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकवादी हमला करार दिया है.ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

हमले में मारे गए थे 15 लोग

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि रविवार को हनुक्का उत्सव के दौरान पिता और पुत्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोग मारे गए. उन्होंने बताया था कि एक हमलावर (50) को पुलिस ने मार गिराया जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा घायल हो गया और अस्पताल में उसका उपचार हो रहा है.

कार से मिला इस्लामिक स्टेट का झंडा

अधिकारियों ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वे संदिग्धों की विचारधारा को लेकर पहली बार टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहन में इस्लामिक स्टेट के झंडों सहित कई सबूत मिले हैं. घटना में घायल हुए 25 लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें: Goa Night Club Fire: लूथरा बंधुओं को थाईलैंड से भेजा गया भारत, दिल्ली पहुंचने पर होगी गिरफ्तारी, पटियाला हाउस कोर्ट में किया जाएगा पेश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular