Saturday, February 1, 2025
Homeखेल-हेल्थSL Vs AUS 1st Test: कंगारुओं ने रचा इतिहास, श्रीलंका को दी...

SL Vs AUS 1st Test: कंगारुओं ने रचा इतिहास, श्रीलंका को दी करारी शिकस्त, भारत का तोड़ा रिकॉर्ड

गॉल (श्रीलंका)। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट में श्रीलंका को एक सत्र और एक दिन रहते पारी और 242 रन से शिकस्त दी जो मेजबान टीम की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है. श्रीलंकाई टीम फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 247 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले उसको सबसे बड़ी टेस्ट हार 2017 में नागपुर में मिली थी जिसमें भारत ने उसे पारी और 239 रन से शिकस्त दी थी.

मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन ने लिए 16 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 6 विकेट पर 654 रन के स्कोर पर घोषित की थी जबकि श्रीलंका पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन ने दोनों पारियों में श्रीलंका की कमजोर बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए मिलकर 16 विकेट झटके. कुहनेमैन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे, उन्होंने 149 रन देकर नौ विकेट हासिल किए जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

श्रीलंका ने लंच से पहले एक सत्र में 8 विकेट गंवाए. उसने लंच और चाय के बीच 7 विकेट खो दिए. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से अपना दबदबा कायम रखा.

दिनेश चांडीमल ने एक छोर पर डटकर की बल्लेबाजी

दिनेश चांडीमल एकमात्र खिलाड़ी थे जो एक छोर पर डटे थे जिन्होंने 72 रन बनाए जबकि नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले जेफरी वांडरसे ने दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया. वांडरसे ने 47 गेंद में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन की तेज पारी खेली जिसने स्पष्ट कर दिया कि पिच में कोई कमी नहीं थी, बस संयम से खेलने की जरूरत थी.

गॉल में गुरुवार में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका के अंतिम एकादश में बदलावों की उम्मीद है. कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने वार्ने-मुरली ट्रॉफी हासिल करने की बात की जिसे श्रीलंका ने 2019 में गवा दिया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments