IND vs AUS : सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम 46.4 ओवर में 236 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
टीम इंडिया की ओर से हर्षित राणा ने सबसे घातक गेंदबाजी की। उन्होंने मिचेल ओवेन (1 रन) और एलेक्स कैरी (24 रन) को कैच आउट कराने के साथ-साथ 46वें ओवर में जोश हेजलवुड बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस (16 रन) का शिकार किया, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने मैट रेनशॉ (56 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (30 रन) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की रीढ़ तोड़ दी।
कप्तान मिचेल मार्श (41 रन) को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया, वहीं ट्रैविस हेड (29 रन) मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। कुलदीप यादव ने भी स्टार्क का विकेट झटककर अपना जलवा दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए रेनशॉ का अर्धशतक ही सबसे बड़ी पारी रही, जबकि बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा कैसे करती है।




